Picsart 24 08 18 15 29 55 199

SHIVPURI NEWS – बड़ा गांव के पास लूट के मामले में आरोपी को कोर्ट ने किया दोषमुक्त

Picsart 24 08 18 15 29 55 199

शिवपुरी। बड़ा गांव के पास हुई लूट की घटना को लेकर माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश (म.प्र.डकैती एवं व्यपरण प्रभावित क्षेत्र) विवेक पटेल साहब की कोर्ट ने आरोपी को दोषमुक्त किया है। इस मामले में अभियुक्त की ओर से पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह यादव के द्वारा की गई।

अभियेाजना के अनुसार दिनांक 20 जनवरी 2022 को फरियादी राजू कुशवाह निवासी बड़ौदी ने बंटी कुशवाह निवासी बड़ौदी के साथ जाकर थाना कोतवाली जिला शिवपुरी में रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 19 जनवरी ​2022 को लगभग सायं 4 बजे वह अपनी ऑटो की किश्त जमा करने के लिए अतुल कंपनी गुरूद्वारा के पास जा रहा था, बड़े गांव के रास्ते के पास नाई की दुकान के सामने बड़ौदी पर उसका पड़ौसी भूरा रावत पुत्र पप्पू रावत निवासी बड़ौदी अपने एक साथी के साथ मिला, जिन्होंने फरियादी को रोक लिया व ऑटो में बैठ गए। भूरा के साथी ने फरियादी को पकड़ लिया और भूरा ने फरियादी की जेब में रखे 11 हजार रूपये व ओप्पो कंपनी का मोबाईल जबर्दस्ती छीनकर वहां से भाग गए।

फरियादी ने अपने घर जाकर घटना अपने पुत्र अजय कुशवाह व अरविन्द कुशवाह को बताई और यह लोग भूरा व उसके साथी की तलाश करते रहे जो उसे नहीं मिले। उसके मोबाईल फोन में आईडिया कंपनी की डली थी, 500-500 के 20 नोट एवं 100-100 के 10 नोट कुल 11 हजार रूपये थे, वह भूरा रावत के साथी को सामने आने पर पहचान लेगा।

फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली जिला शिवपुरी ने धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीव्हीपी के एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया तथा अनुसंधान कर चालान प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरण में समस्त साक्ष्य उपरांत माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश (म.प्र.डकैती एवं व्यपरण प्रभावित क्षेत्र) विवेक पटेल साहब की कोर्ट ने आरोपी भूरा रावत को दोष मुक्त करार दिया। इस मामले में अभियुक्त की ओर से पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह यादव के द्वारा की गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *