झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन का शिकंजा: दो दुकानें सील, अब होगा अवैध बसूली का खेल शुरू

शिवपुरी। आज शिवपुरी में स्वास्थय विभाग की और से कार्यवाही करते हुए दो झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए इन दो दुकानों को सील किया है। हालात यह है कि इस दो दुकानों का भय दिखाकर अब स्वास्थ्य विभाग जिले भर में संचालिग लगभग 600 से 700 झोलाछाप डॉक्टरों से बसूली की तैयारी में है।
आज शिवपुरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पवन जैन ने बताया कि उन्हें वीरा गांव में फर्जी डॉक्टरो द्धारा क्लीनिक संचालित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके चलते आज टीम भेजकर कार्यवाही की। जहां वीरा गांव में झोलाछाप डॉक्टर संजय राय और सुब्रत बंगाली की दुकानों पर कार्यवाही की। इन दोनों क्लीनिक पर प्रशासन ने मरीजों की भीड को देखकर उनकी डिग्री मांगी तो दोंनों की डॉक्टर कोई डिग्री नहीं दिखा पाए।
डर दिखाकर होगी बसूली
शिवपुरी में हमेशा से ही प्रशसन का यह रवैया देखने को मिला है। यहां कार्यवाही का पहले तो भय दिखाया जाता है उसके बाद यहां बसूली होती रही है। जिले में हालात यह है कि कोलारस,करैरा,बदरवास,पिछोर,पोहरी,बैराड,नरवर सहित लगभग प्रत्येक गांव में 1 से 2 झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकाने खोलकर रोज मरीजों की जिंदगी से खिलबाड कर रहे है। परंतु अब प्रशासन ने दो झोलाछापों को बली का बकरा बनाकर अन्य से बसूली का खेल शुरू हो जाएगा।