BJP पार्षद की गुंदागिर्दी: इंजीनियर के OFFICE में घुसकर तोड़फोड़,क्रॉस FIR

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के झांसी तिराहा स्थिति इंजीनियर के प्रायवेट कार्यालय की है। जहां बीते रोज भाजपा के पार्षद ने एक इंजीनियर के साथ महज इसलिए तोड़फोड़ कर दी क्योंकि इंजीनियर द्धारा बताए गए कारीगर ने पार्षद के पैसे खा गया। इस बात को लेकर भाजपा का दबंग पार्षद भडक गया और इंजीनियर के कार्यालय में घुसकर तोडफीड कर डाली। इस मामले की शिकायत दोनों पक्षों ने पुलिस थाना देहात में की। जहां पुलिस ने पहले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर भाजपा पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उसके बाद मामले में सत्ताधारी दल सक्रिय हुआ और पार्षद ने भी इस मामले में इंजीनियर पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज करा दिया।
जानकारी के अनुसार झांसी तिराहे पर पीएनबी बैंक के उपर शिलान्यास के नाम से इंजीनियर आशीष सेठ का कार्यालय है। इस कार्यालय पर बीेते रोज भाजपा पार्षद रामसिंह यादव इंजीनियर आशीष सेठ से मिलने के लिए ऑफिस आए। रामसिंह यादव के मकान का निर्माण हो रहा है,इस मकान का नक्शा इंजीनियर आशीष सेठ ने बनाया था। इस मकान को निर्माण करने के लिए इंजीनियर आशीष सेठ ने एक ठेकेदार को सजेस्ट किया था।
बताया जा रहा है कि उक्त ठेकेदार से रामसिंह यादव की बातचीत हुई और काम रेट का तय होकर लिखा पढी भी हुई थी। पिछले दो दिन से मकान बनाने वाला ठेकेदार काम करने नही आ रहा था। इसी कारण रामसिह यादव इंजीनियर आशीष सेठ से मिलने आए थे।
बताया जा रहा है कि दोपहर के समय पार्षद रामसिंह यादव इंजीनियर आशीष सेठ के पास पहुंचे और बोले की ठेकेदार काम पर नहीं आ रहा है तुम मुझे पैसे दो इस पर आशीष ने कहा कि तुम्हारे और ठेकेदार के बीच क्या हुआ है वह क्यों नहीं आ रहा है,वह तुम्हारे फोन क्यो नही उठा रहा है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है वही तुम्हारे और ठेकेदार के बीच क्या लेनदेन है इससे मेरे को कोई लेना देना नही है।
इतना सुन पार्षद रामसिंह यादव भडक गए और गंदी गंदी गालिया देने लगे,जब इंजीनियर आशीष सेठ ने गालिया देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए काउंटर पर रखी स्टील की बोतल कंप्यूटर के मॉनिटर में मार दी,जिससे मॉनिटर की स्क्रीन टूट गई। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है।
उक्त घटना बीते रोज सोमवार की बताई जा रही है,सीसीटीवी फुटेज और आवेदन कल शाम को देहात थाना पहुंच गया था,लेकिन मामला भाजपा पार्षद के जुड़े होने के कारण इस मामले में हाई लेवल की नेतागिरी शुरू हो गई,लेकिन अंत:देहात थाना पुलिस को पार्षद रामसिंह यादव के खिलाफ अपराध क्रमांक 0325 / 24 पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,324(4),351(2),351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया। उसके बाद इस मामले में सत्ताधारी दल ने हस्तक्षेप किया और इस मामले में इंजीनियर पर भी क्रॉस मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।