swatantrashivpuri 1

भंडारे के प्रसाद की बूंदी से फूड पॉइजंनिंग,आधा सैकडा बीमार, गांव में लगाना पडा कैंप-SHIVPURI NEWS

swatantrashivpuri 1

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के सेवाखेडी गांव से आ रही है। जहां एक भंडारे की बूंदी खाने से गांव के लगभग आधा सैकडा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए है। अभी लोगों को एक साथ उल्टी दस्त होना शुरू हो गए। जिसके चलते गांव में अपवाह फैल गई कि गांव के हैडपंप के पानी से यहां उल्टी दस्त हो रहे है। इसी के चलते प्रशासन को सूचना मिली तो टीम गांव में पहुंची और वहां जाकर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि उक्त घटना पानी से नहीं बल्कि भंडारे की बूंदी से हुई है। जिन लोगो ने बूंदी खाई है वह बीमार हुए है। प्रशासन ने गांव में शिविर लगाकर लोगों का इलाज शुरू किया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज पोहरी बीएमओ डॉ दीक्षांत गुधेनिया को सूचना मिली कि सेवाखेडी गांव में एक के बाद एक लोग उल्टी दस्त का शिकार हो रहे है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम सेवाखेड़ी गांव पहुँची है। जहाँ गाव में मौजूद करीब आधा सैकड़ा लोगों की जांच की है।

जानकारी देते हुए बीएमओ दीक्षांत गुधेनिया ने बताया कि शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब आधा सैकड़ा लोगो का परीक्षण किया जिसमें करीब दर्जनभर लोग हल्की उल्टी-दस्त से पीड़ित मिले जिनका शिविर के दौरान ही उपचार किया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के दौरान आशा कार्यकर्ता व सचिव को क्लोरीन उपलब्ध करायी जिससे पीने के पानी को स्वच्छ किया जा सके।

पहले तो अनुमान लगाया जा रहा था कि यह घटना हैंडपंप के पानी के चलते हुई है। परंतु फिर जब पता किया गांव के सभी लोग पानी तो हैंडपंप का ही पी रहे है। परंतु कुछ लोग बीमार क्यों न​हीं हुए। ​जब लोगों से खानपान की पूछा तो सामने आया कि बीेते कुछ दिनों पहले झिरी में एक भंडारा था उसमें बूंदी का प्रसाद बचा हुआ था। यह प्रसाद गांव के लोगों को बांटा गया था। जिसने यह प्रसाद खाया वह बीमार हो गया। इस घटना में लगभग दो दर्जन लोगों की हालात गंभीर है। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बांकी लोगों का इलाज गांव में ​ही शिविर लगाकर किया जा रहा है।

इनका कहना है
बीते दिनों पहले का भंडारे का आयोजन हुआ था। इस भंडारे के आयोजन के बाद लोग भंडारे के प्रसाद के रूप में बची हुई बूंदी लेकर आए थे। उससे यहां फूड पॉइजिंनिग हो गई। जिसके चलते लगभग 2 दर्जन लोगों को उल्टी दस्त हुए है। बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बांकी गांव में हमने कैंप लगातार लोगों का उपचार कर रहे है।
मोतीलाल अहिरवार,एसडीएम पोहरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *