परिवार बेटे का इलाज कराने दिल्ली गया,शासकीय शिक्षक के घर को चोरों ने साफ कर दिया

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पोहरी कस्बे से आ रही है। जहां एक शासकीय शिक्षक के सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के जेबर सहित नगदी पार कर दिए। शिक्षक अपने परिवार के साथ बेटे का इलाज कराने दिल्ली गया हुआ था। जिसके चलते घर सूना था और चोरों ने इस बारदात को अंजा दिया है।
जानकारी के अनुसार भगवती कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक गिरीश गुप्ता पिछले 10 दिनों से अपने बेटे के इलाज के लिए दिल्ली गए हुए थे। इस दौरान घर में ताला लगा हुआ था। 15 अगस्त की रात को चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी के वारदात को अंजाम दिया।
ताला तोडकर 3 लाख नगदी और सामान चुरा ले गए चोर
बताया गया है कि चोरों ने घर में रखे 2सोने की कंगन, 6सोने की अंगूठी, 3 जोड़ी सोने की मंगलसूत्र, 1किलो चांदी, दो मोबाइल फोन सहित साढ़े 3लाख रुपए नगदी की चोरी को अंजाम दिया। शुक्रवार को दिल्ली से वापस घर लौटने पर शिक्षक को चोरी के बारे में पता चला,जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।