मंदिर के पुजारी सहित 7 लोगों पर FIR: SP के पास पहुंचे, बोले जमीन हड़पने को लेकर साजिश रची है

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है। जहां कोलारस कस्बे के प्राचीन मंदिर के वर्षों पुराने पुजारी सहित सात लोगों पर कोलारस पुलिस ने मंदिर में चोरी करने का मामला दर्ज किया हैं। इसके बाद बीते रोज मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोगों ने एसपी से शिकायत दर्ज कराई हैं।
उनका कहना है कि कुछ नेताओं की नीयत मंदिर की बेशकीमती जमीन पर हैं। उनके द्वारा 25 साल पुराने पुजारी को हटाकर कब्जे की साजिश रची जा रही है। शिकायत लेकर पहुंचे पुजारी सहित अन्य ने मामले की जांच कराने की मांग की है। कोलारस कस्बे के जगतपुर राई रोड पर प्राचीन कुण्डन सरकार हनुमान जी का मंदिर है। इस मंदिर के महंत सियाराम महाराज थे जिनकी मृत्यु 3 अगस्त 2022 को हो गई थी। मंदिर की वेशकीमती भूमि भी मंदिर के पास स्थित है। महंत सियाराम महाराज के निधन के बाद से इस मंदिर की भूमि का विवाद चला आ रहा हैं।
इस मंदिर पर सालों से पूजा करने वाले अशोक गोस्वामी का कहना हैं कि सियाराम महाराज की मृत्यु के बाद मंदिर की जमीन और मंदिर की आमदनी देखकर नीयत खराव हो गई हैं। 9 अगस्त 2022 को मंदिर के लाखों रूपये और आभूषण पंचनामा बनाकर शम्मूदयाल श्रीवास्तव निवासी माधौनगर शिवपुरी के सुपुर्द कर दिया था।
पुजारी अशोक गोस्वामी का कहना है कि वह वर्षों से पूजा करता हुआ आ रहा हैं। इसके साथ ही सीताराम महाराज से जुड़े हुए महाराज की सेविका मोना शर्मा, राजकुमार शिवहरे, रामदेवी गोस्वामी, बालगिर गोस्वामी, स्तीराम राय औरर रामसखी राय पर अब चोरी का मामला दर्ज कोलारस थाना में राजनीति से जुड़े लोगों ने करा दिया हैं। जबकि मंदिर की आभूषण और राशि पहले ही मंदिर से जा चुकी हैं। एसपी से शिकायत लेकर पहुंचे राजकुमार शिवहरे ने बताया कि मंदिर के समिति के सदस्यों के विरुद्ध माननीय उच्चम न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के समक्ष याचिका पेश की है। जिसका मामला (WP8473/2024) हैं। उससे परेशान होकर उनके खिलाफ झूठा चोरी का मुकदमा धाना कोलारस में दर्ज कराया है।
क्या है मामला
प्रसिद्ध कुंडन सरकार आश्रम पर महंत सियाराम महाराज के 3 अगस्त 2024 को ब्रह्मलीन होने के पश्चात महाराज के शिष्यों व गुरुभक्तों ने एसडीएम कोलारस के यहां ट्रस्ट के लिए विधिवत आवेदन किया था। एसडीएम द्वारा जून 2023 में पब्लिक ट्रस्ट का गठन कर दिया था। इसके बाद आश्रम में वेतनधारी कर्मचारी अशोक गोस्वामी ने राजकुमार शिवहरे के साथ मिलकर आश्रम पर कब्जा करने की साजिश की। जिसके बाद ट्रस्ट द्वारा 1 जनवरी 2023 को अशोक गोस्वामी को हटा कर अन्य पुजारियों की नियुक्ति कर दी गई। किन्तु अशोक गोस्वामी द्वारा जबर्दस्ती पूजा की जा रही है। इसके साथ ही अशोक गोस्वामी ने ग्वालियर निवासी मोना शर्मा,राजकुमार शिवहरे,बंटी गोस्वामी, रामदेवी,रतीराम व रामसखी एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर आश्रम के पांच कमरों के ताले तोड़कर कब्जा कर लिया गया है। अशोक गोस्वामी ने आश्रम के अधीन संचालित मन्दिर व समाधियों की पूजा व ज़मीन पर खेती जबरन की जा रही है। इन आरोपियों पर एससीएसटी एक्ट सहित झगड़े व मारपीट के लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हो चुके हैं एवं लगभग दो दर्जन आवेदन पुलिस और प्रशासन को दिए जा चुके हैं। 28 जुलाई की रात को इन लोगों द्वारा हथियारों के साथ लैस होकर गुरु महाराज के कक्ष का ताला कुंडी तोड़कर भगवान के आभूषण एवं दान चढ़ोत्तरी जबरन निकाल ली गई,जिसमें इन आरोपियों पर 341(4) एवं 305 गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज है किंतु ख़बर है कि स्थानीय भूमाफिया एवं राजनैतिक दबदबे वाले रसूखदार सफेदपोशों के चलते पुलिस प्रशासन इन पर हाथ डालने से कतरा रहा है। जिसके चलते ये आरोपी खुले आम धौंसपट्टी करते नज़र आ रहे हैं। इसके बाद आरोपियों ने एसपी से इस मामले मे मदद की गुहार लगाई है।