हर-घर तिरंगा अभियान का दिखा SHIVPURI में सुंदर रूप: सिंधिया की अगुवाई में हज़ारों लोगों ने निकाली रैली

शिवपुरी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किया गया “हर घर तिरंगा” अभियान आज देश के कोने कोने में पहुंच रहा है। इस योजना का आज शिवपुरी में एक सुंदर रूप देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री और क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में शिवपुरी शहर के हज़ारों निवासियों ने रैली निकाली जिसमें स्कूल के बच्चे भी शामिल थे।
50 मीटर लंबा ‘तिरंगा’ लेकर मंत्री सिंधिया के साथ स्कूल के बच्चों एवं हजारों की संख्या में शहर के निवासियों ने न्यू ब्लॉक चौराहा से लेकर मानस भवन की दूरी पैदल तय की। रैली के माध्यम से मंत्री सिंधिया ने क्षेत्रवासियों को देशभक्ति का संदेश दिया और सबसे आग्रह किया की सभी लोग अपने घर में झंडा लगाए और इस अभियान को सफल बना भारत के तिरंगे को विश्व पटल पर फहराए।
Advertisement
