Picsart 24 08 11 19 08 30 004

जन्म के 2 मिनिट बाद ही नवजात की मौत: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्स के न होने पर सफाईकर्मी ने करा दी थी प्रसूता की डिलेवरी

Picsart 24 08 11 19 08 30 004

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग से आ रही है। जहां खरई गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला सफाई कर्मचारी ने प्रसूता की डिलीवरी करा दी। जिससे नवजात बच्ची की इस दुनिया में आने के कुछ मिनटों बाद ही मौत हो गई। बताया गया हैं। जिस वक्त प्रसूता को खरई गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। उस वक्त अस्पताल में कोई भी डॉक्टर और नर्स उपलब्ध नहीं थे। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव के रहने वाले राम सेवक ओझा ने बताया कि आज सुबह से उसकी पत्नी रानी ओझा उम्र 32 साल को प्रसव पीड़ा उठ रही थी। आज रविवार की सुबह 9 बजे से कई फोन एम्बुलेंस को गांव बुलाने के लिए लगाए थे। लेकिन एम्बुलेंस गांव नहीं पहुंची। इसके बाद निजी वाहन से वह अपनी पत्नी को लेकर खरई गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था।

राम सेवक ओझा ने बताया वह दोपहर साढ़े 12 बजे पत्नी को लेकर खरई गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया था। लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर और नर्स ड्यूटी पर नहीं मिला था। इसके वाद एक महिला आई और उसकी पत्नी को लेबर रूम में ले गई। जहां उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। लेकिन कुछ मिनटों के बाद उसकी नवजात बेटी खत्म हो गई। बाद में पता चला कि जिस महिला ने डिलीवरी कराई थी वह अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ हैं।

बता दें कि जिस महिला सफाईकर्मचारी ने रानी ओझा की डिलीवरी की थी। उसका नाम नीतू हैं। नीतू ने बताया कि रविवार को डॉक्टर-नर्स अस्पताल नहीं आते हैं। उसने डॉक्टर और नर्स की अनुपस्थिति में उसने डिलीवरी कराई थी। बच्ची के मौत के वाद परिजनों ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना हैं कि बच्ची के जन्म के वाद उसे उपचार नहीं मिला। जिससे उसकी मौत हो गई। डिलीवरी के दौरान सफाई कर्मचारी ने भी नहीं बताया कि वह सफाई कर्मचारी हैं। अगर सही जानकारी दी जाती तो वह अपनी पत्नी को जिला अस्पताल ले जाकर अपनी नवजात बच्ची की जान बचा सकता था।

इस मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय रिषेश्वर का कहना हैं कि मामला उनकी जानकारी में आया था। तत्काल कोलारस बीएमओ को जांच के लिए खरई गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया हैं। इसके बाद लापरवाहों पर कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *