साड़ी का फंदा बनाकर महिला का गला घोंटकर मार डाला: महिला सहित आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

शिवपुरी। पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपीयों त्र को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि महिला के गले में साड़ी से फंदा लगाकर महिला की हत्या के मामले में महिला सहित एक आरोपी को सतनवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार 9 अगस्त 2024 को अर्जुन मोगिया निवासी ग्राम ठेह ने अपनी बहन फूलवती मोगिया की ग्राम डोंगर में फाँसी लगने से मृत्यू होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी पुलिस ने धारा 194 बीएनएस कायम कर जांच शुरू कर दी थी। मृतिका के पति दयाराम मोगिया नें करीब एक माह पूर्व कृष्णा आदिवासी नाम की महिला से शादी कर ली थी जो उसी के साथ ग्राम डोंगर में रह रही थी।
9 अगस्त की रात्री में खाना खाते समय फूलवति का उसके पति व कृष्णा आदिवासी से झगडा हो गया तो दयाराम व कृष्णा आदिवासी नें फूलवति के गले मे साडी से फंदा लगाकर उसका गला घोंट दिया था जिससे फूलवति की मौत हो गई। जाचं पर से आरोपीगण दयाराम मोगिया व कृष्णा आदिवासी के विरुद्ध दिनाकं 10 अगस्त को धारा 103(1), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसके बाद मुखविर की सूचना पर से उक्त अपराध के आरोपीगण दयाराम मोगिया कृष्णा आदिवासी को गिरफ्तार कर आरोपीगणो को माननीय न्यायलय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक कुसुम गोयल, सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक, निरंजन सिहं गुर्जर, सुरेन्द्र सिहं सुमन, भगवान लाल, नीरज सेगंर, राहुल वघेल, आरक्षक दीपक किरार, आरक्षक पवन धाकड, आरक्षक प्रशांत गुर्जर, आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, आरक्षक उमेश लोधी, आरक्षक बृजमोहन धाकड, आरक्षक महेश कुमार थाना सतनवाडा की अहम भूमिका रही।
