हादसे में दो भाई और भतीजे की मौत: सरकार से 50 लाख की आर्थिक सहायता, परिवार के 2 सदस्यों को सरकारी नौकरी और 5 हेक्टेयर भूमि की मांग

शिवपुरी। खबर कलेक्टर कार्यालय से आ रही है। जहां बीते रोज सिंहनिवास गांव के पास बीते बुधवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीन वैन ने बाइक सवारों को रौंद दिया था। इस घटना में दो भाई सहित भतीजे की मौके पर ही मौत हुई हैं। इस मामले आज मृतक के परिजनों ने कलेक्टर को अलग-अलग मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी सहित जाटव समाज के लोग मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सिरसौद थाना क्षेत्र के खरई भाट के रहने वाले ठकुरी लाल जाटव 55 साल का उपचार कराने बाइक पर सवार होकर उसका भाई जनवेद उम्र 45 साल और जनवेद का बेटा कमर सिंह 25 साल बाइक से शिवपुरी आ रहे थे। इसी दौरान सिंहनिवास गांव के पास शिवपुरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
कलेक्टर से मदद की गुहार लगाने पहुंची मृतक कमर सिंह जाटव की पत्नी लक्ष्मी जाटव ने बताया कि उसका पति अपने पीछे चार बेटियों को छोड़ गया हैं। जिनकी उम्र 1 साल से लेकर 6 वर्ष तक हैं। घर में कमाने वाला वह अकेला था। ऐसे में अब बेटियों के भरण पोषण का संकट गहरा गया हैं। गौरतलब है कि पीड़ित परिवार ने शासन कोटे से आर्थिक सहायता राशि 50 लाख रुपए और परिवार के किसी 2 सदस्यों को शासकीय नौकरी और 5 हेक्टेयर भूमि व बच्चों को विद्यालय अध्ययन के लिए नि:शुल्क शिक्षा और भरण पोषण सहित खाद्यान की व्यवस्था किये जाने की मांग की है।

