Picsart 24 08 08 18 49 03 335

पति से लड़कर घर छोड़कर भाग गई थी कविता: पुलिस ने शिवपुरी से किया दस्तयाब, 5 साल पहले लवमैरिज हुई थी

Picsart 24 08 08 18 49 03 335

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने एक विवाहिता के अपनी बेटी के घर से गायब हो जाने पर उसे दस्तयाब कर विवाहिता के परजिनों को सुपुर्द कर दिया है। बता दे ​कि विवाहिता के पति ने उसकी पत्नी के अचानक घर से गायब हो जाने पर बैराड़ थाने पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी।

जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के टपरा मोहल्ले में रहने बाले संतोश पुत्र कल्ला बाल्मीकि उम्र 26 साल की शादी 5 साल पहले कविता शाक्य उम्र 22 साल के साथ हुई थीं। कविता और संतोष ने लवमैरिज की थी। 3 अगस्त को शाम करीब 8 बजे जब वह काम करके घर वापिस बाया था उसकी पत्नि घर से गायब थी।

संतोष ने बताया कि उसकी 1 साल 5 महीने की एक बेटी भी है कविता बेटी परि को भी अपने साथ ले गई थी। इसके बाद पीडित ने आसपास और रिश्तेदारी में पता किया लेकिन कविता का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके संतोष ने 6 अगस्त को अपनी बहन के साथ बैराड़ थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज कराई और इसके बाद बैराड़ थाना पुलिस विवाहित युवती की तलाश में जुट गई थी।

पुलिस को कविता का सुराग शिवपुरी मिला जहां से पुलिस ने कविता को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। कविता ने अपने बयानों में कहा कि बीते 3 अगस्त को उसका विवाद उसके ​पति के साथ हो गया था जिसके बाद गुस्से में बह घर छोड़कर शिवपुरी चली गई। उसके साथ कोई घटना नहीं हुई है। पुलिस ने कविता के बयानों के बाद परजिनों को सुपुर्द कर दिया है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *