मजदूरों से भरी लोडिंग पलटी, दो महिलाएं घायल- KOLARAS NEWS

कोलारस। जिले के कोलारस के ग्राम बैडारी में बीती शाम मजदूरों से भरी एक लोडिंग पलट गई जिससे लोडिंग में बैठीं दो महिलाएं पिस्ता आदिवासी और धन्ती आदिवासी घायल हो गईं। जबकि कुछ अन्य मजदूरों को हल्की फुल्की चोटें आईं हैं। पुलिस ने मामले में लोडिंग चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बैडारी के 10-15 मजदूरों को एक लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 33 एल 3330 में बैठाकर सिरनौदा गांव के सादान यादव के यहां मजदूरी करने लाया जा रहा था, शाम करीब साढ़े पांच बजे जैसे ही लोडिंग सिरनौदा तिराहे के पास कच्चे रास्ते पर पहुंचा तभी लोडिंग पलट गई।
इस घटना में पिस्ता आदिवासी और धन्ती आदिवासी चोटिल हो गईं जबकि अन्य मजदूर लोडिंग में सुरक्षित रहे जिनको हल्की फुल्की चोटें आईं। घटना के बाद वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए जिन्होंने लोडिंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित वाहन निकाल लिया वहीं पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।