सियाचिन में माईनस 30 डिग्री पर ड्यूटी के दौरान शहीद वीर अमर शर्मा के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची मंत्री यशोधरा राजे

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया बुधवार को शिवपुरी भ्रमण पर आयीं। उन्होंने वीर सपूत अमर शर्मा के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। शहीद की पत्नी से मुलाकात की। अभी हाल ही में लद्दाख में ड्यूटी के दौरान अमर शर्मा की मृत्यु हो गयी थी। अमर शर्मा शिवपुरी के रहने वाले हैं और सियाचिन में ड्यूटी पर तैनात थे।
Advertisement
