Picsart 24 08 06 23 10 36 019

5 साल पहले हुई LOVE-MARRIAGE: पति को छोड़ घर से बिना बताए भाग 22 साल की कविता, 1 साल की परि को भी ले गई

Picsart 24 08 06 23 10 36 019

शिवपुरी। 5 साल पहले लवमैरिज के बाद एक 22 साल की ​विवाहिता अपने पति को छोड़ घर से लापता हो गई है। पीडित पति ने अपनी पत्नि के घर से अचानक लापता हो जाने की शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने पति की शिकायत पर से गुमशुदगी दर्ज विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के टपरा मोहल्ले में रहने बाले संतोश पुत्र कल्ला बाल्मीकि उम्र 26 साल ने बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले कविता शाक्य उम्र 22 साल के साथ हुई थीं। बताया कि कविता और संतोष ने लवमैरिज की थी। 3 अगस्त को शाम करीब 8 बजे जब वह काम करके घर वापिस बाया था उसकी पत्नि घर से गायब थी।

संतोष ने बताया कि उसकी 1 साल 5 महीने की एक बेटी भी है कविता बेटी परि को भी अपने साथ ले गई है। इसके बाद पीडित ने आसपास और रिश्तेदारी में पता किया लेकिन कविता का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके संतोष ने अपनी वहन के साथ बैराड़ थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज कराई है। बैराड़ थाना पुलिस विवाहित युवती की तलाश में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *