SHIVPURI में शराब पीकर सड़कों पर उत्पाद करने बाले 9 नशेड़ियों को पुलिस ने दबौचा: माफी मांग रहे थे,FIR

शिवपुरी। शहर में शराब पीकर शिवपुरी की सड़कों पर उत्पात मचाने वाले 9 उत्पातियों को कोतवाली पुलिस अलग-अलग स्थानों से पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर शांति भाग की धाराओं में मामला दर्ज कर सभी का जुलूस निकालते हुए न्यायालय में पेश किया। पकड़े गए सभी बदमाश अपने किए पर शर्मिंदा हुए, सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगते नजर आए।
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि सूचना पर शहर में उत्पात मचाते हुए 9 लोगों को पकड़ा है। कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलने के बाद फतेहपुर कलारी के सामने, सिया मैरिज गार्डन के सामने शिवपुरी, विद्यापीठ स्कूल के पास, पोलो ग्राउंड के पास लोगों को पकड़ा था।
पुलिस को अशोक राठौर पुत्र गोकुल चंद्र राठौर निवासी फतेहपुर शिवपुरी, विष्णु पुत्र उत्तम सिंह रावत निवासी टोंगरा रोड शिवपुरी, सतीश पुत्र जसवंत राय निवासी फतेहपुर शिवपुरी, निशार पुत्र पीर खान उम्र 35 साल निवासी इन्द्रा कालोनी शिवपुरी, मनोज पुत्र कल्याण शिवहरे उम्र 35 साल निवासी फतेहपुर शिवपुरी, श्याम उर्फ हाकिम सिंह पुत्र भगवान सिंह परमार उम्र 32 साल निवासी टोंगरा रोड फतेहपुर शिवपुरी, हरीचरण रावत पुत्र चंदन सिंह रावत उम्र 33 साल निवासी ग्राम टोंगरा शिवपुरी, रवि जाटव पुत्र रतिराम जाटव उम्र 39 साल निवासी विद्यापीठ स्कूल के पास शिवपुरी एवं दीपक पुत्र रविकरन सेंगर उम्र 32 साल निवासी सिया मेरिज गार्डन के सामने शिवपुरी के उत्पात करते मिले थे। इनके उत्पात से लोगों को परेशानी हो रही थी। सभी के खिलाफ धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।