शिवपुरी में पुलिस ने 5 लाख की अवैध शराब के साथ एक आरोपी दबौचा

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने 5 लाखा की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध शराब के जखीरा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 160 लीटर शराब जप्त कर लहान को नष्ट कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं मे मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कंजर डेरा के पीछे सिलपुरा पर आरोपी ज्ञान सिहं पुत्र स्व. गंगाराम कंजर उम्र 35 साल निवासी कंजर डेरा सिलपुरा हाथ भट्टी की शराब उतार रहा है। जहां कुल 160 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब को मौके पर जप्त किया गया तथा मौके पर ही जेसीबी को बुलबा कर लहान से भरी सीमेंट की हौदी व भट्टी को नष्ट किया गया। उपरोक्त सामान की कीमत करीबन 5 लाख रुपये है। आरोपी ज्ञान कंजर के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।
बता दे कि आरोपी के विरूद्ध पूर्व से धारा 34(1) आबकारी एक्ट, 410/15 270/16, 34(2) आबकारी एक्ट, 361/16, 370/16, 237/23, 34(1) आबकारी एक्ट, 34(1) आबकारी एक्ट जुर्माना, 34(1) आबकारी एक्ट जुर्माना, 280/24, 34(2) आबकारी एक्ट विवेचना के दौरान लंबित पाए गए है। कार्यवाही में निरी सुरेश शर्मा मय सउनि प्रकाश कौरव, सउनि हजारी लाल, अनूप, हेमसिहं, देवेश, विनेश व मोहित शर्मा, बलराम अहिरवार की भूमिका रही।