हरियाली अमावस्या की पूजा में शामिल होने गया था परिवार: सूने घर पर चेारों ने बालो धावा, डेढ़ की चोरी

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां टीला रोड पर एक सूने मकान पर चोरों ने धावा बोलते हुए मकान से नगदी सहित डेढ़ लाख रूपए की चोरी कर ली। चोरी की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई गई है। बता दें कि परिवार अपने एक घर में ताला लगाकर अपने गांव हरियाली अमावस्या की पूजा में शामिल होने गया था।
जानकारी के अनुसार टीला रोड की रहने वाली 27 वर्षीय संगीता लोधी पत्नी सुरेंद्र लोधी ने बताया कि वह रविवार को हरियाली अमावस्या की पूजा करने के लिए अपने परिवार के साथ मकान में ताला लगाकर अपने गांव बडोरा चली गई थी। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने रविवार की रात घर के ताला चटका कर घर में चोरी कर ली। जब आज परिवार के सदस्य टीला रोड़ स्थित मकान पर आए तो उन्हें घर के ताले टूटे हुए मिले थे।
दीपेश लोधी ने बताया कि आज सुबह घर आकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। घर के बक्से में रखे 30 हजार रुपए नगदी, सोने का मंगल सूत्र, चांदी की पायल, एलपीजी गैस सिलेंडर दो टंकी, घर में रखे कपड़े आदि सामान चुका कर अपने साथ ले गए। चोरी की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।