राजस्थान से शिवपुरी में स्मैक की तस्करी कर रहा था रफीक मोहम्म्द: 8 लाख 40 हजार की स्मैक के साथ दबौचा

शिवपुरी। खबर देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने राजस्थान के स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। बता दे कि आरोपी शिवपुरी में 8 लाख 40 हजार की 42 ग्राम स्मैक बेचने आया था। लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने तस्कर को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनपीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। बता दें कि एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश के बाद देहात थाना पुलिस स्मैक के खिलाफ एक के बाद एक लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया कि राजस्थान से स्मैक शहर में आने की सूचना मिली थी। तस्कर को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर से टीम ने मुडैनी तिराहे से एक संदिग्ध को पकड़ा था।
आरोपी की तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 42 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रफीक मौहमम्द उम्र 48 साल बताया। आरोपी राजस्थान के झालावाड जिले के खानपुर का रहने वाला हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से जब्त स्मैक की कीमत 8 लाख 40 हजार है।