SHIVPURI NEWS – शराब के नशे में शिक्षक का वीडियो वायरल: बोला- में MLA का बाप हूं, DEO से सस्पेंड करने की मांग

शिवपुरी। खनियाधाना शिक्षा विभाग ने आज एक कड़ी कार्रवाई करते हुए एक शिक्षक के निलम्बन का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेज दिया है, जो स्कूल समय में नशे की हालत में विद्यालय में नहीं पहुंचे और बस स्टैंड पर घूमते हुए पाए गए।
जानकारी के अनुसार, राजापुरा के आदिवासी बस्ती बूधौन राजापुर में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक बाबू लाल जाटव स्कूल समय में शराब के नशे में गांव के बाजार में घूमते नजर आए थे। शिक्षक को नशे के हाल में देख कुछ लोगों ने शिक्षक का वीडियो बनाते हुए उनके पूछताछ भी की थी। वीडियो बनाने वालों को शिक्षक ने खुद को सीएल पर बताया। फिर कहा कि मैं MLA का बाप हूं। वीडियो बनाने वालों ने आस-पास के दुकानदारों और लोगों से भी चर्चा की थी। जिसमें दुकानदारों और लोगों का कहना था कि शिक्षक बाबू लाल जाटव हर रोज शराब के नशे में धुत्त रहता है। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिए थे।
इसके बाद खनियाधाना के बीआरसीसी संजय भदोरिया ने बीएसी जगदीश सिंह महते और सीएसी उदय सिंह परिहार को निरीक्षण के लिए भेजा। उन्होंने शासकीय प्राथमिक विद्यालय आदिवासी बस्ती बूधोनराजापुर का अनुवीक्षण किया और पाया कि बाबूलाल जाटव, प्राथमिक शिक्षक, बिना किसी पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे।ग्राम वसियों से बातचीत करने पर पता चला कि संबंधित शिक्षक प्रतिदिन स्कूल में शैक्षणिक कार्य नहीं करते और शराब पीकर ग्राम के बस स्टैंड पर घूमते रहते हैं। बस स्टैंड पर पहुंचकर जानकारी ली गई तो संबंधित शराब पीकर बस स्टैंड पर घूमते हुए पाए गए।
ग्राम वसियों द्वारा पंचनामा दिया गया, जिसमें उल्लेखित किया गया है कि संबंधित शिक्षक आये दिन शराब पीकर शाला में उपस्थित होते हैं। इस पर जगदीश सिंह महते और उदय सिंह परिहार ने बस स्टैंड पर पहुंचकर शिक्षक बाबूलाल जाटव को नशे की हालत में घूमते हुए पाया। इसी आधार पर, खनियाधान बीइओ और बीआरसीसी द्वारा संयुक्त प्रतिवेदन के आधार पर बाबूलाल जाटव का निलंबन का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी और जिला परियोजना समन्वयक शिवपुरी की ओर भेजा गया है।