Picsart 24 08 03 19 16 21 188

हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी को अवैध कट्टे के साथ दबौचा: 315 बोर देशी कट्टे के साथ मोनू कुशवाह ​भी गिरफ्तार

Picsart 24 08 03 19 16 21 188

शिवपुरी। जिले में दो आरोपियों को पुलिस ने दबौचा है। पहला दिनारा थाना पुलिस 307 के मामले में फरार आरोपी को 315 बोर देशी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है। बहीं दूसरा मामला लु​कवासा चौकी पुलिस ने अवैध हथियार के व जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को दबौचा है।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी दिनारा द्वारा चौकी प्रभारी थनरा उ.नि. रामानन्द पचौरी को मुखबिर द्धारा बताए स्थान पर भेज आरोपी की गिरफ्तारी की। आरोपी अशोक यादव पुत्र बीर सिंह यादव निवासी कूँढ थाना दिनारा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद किया गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उ.नि. विनोद भार्गव, चौकी प्रभारी थनरा उ.नि. रामानंद पचौरी, हिमांशू चतुर्वेदी, रवि मांझी, मृत्युंजय सिंह, रूपेन्द्र यादव, रामपाल जाट, पीकेश, बलवीर, रामअवतार सिंह, मनीष गोस्वामी की सरहानीय भूमिका रही है ।

इधर, लुकवासा थाना कोलारस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये आरोपी मोनू कुशवाह पुत्र रामचरण कुशवाह निवासी ग्राम लिलवारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड अवैध रूप से पाया गया जिसे समक्ष पंचान विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी लुकवासा शिखा तिवारी, प्रआर विशाल, आर प्रवेन्द्र, आर बलवीर की सराहयनीय भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *