Picsart 24 08 02 20 33 27 659

दादी की तेरहवीं के दिन पोते की मौत: करंट लगने से झांसी में मौत, 3 बेटियों व एक बेटे के सिर से उठा पिता का साया

Picsart 24 08 02 20 33 27 659

शिवपुरी। खबर जिले के ददावली गांव से आ रही है। जहां एक युवक को बरसात में करंट लगने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बता दे कि युव​क की दादी की तेरहवी के ​दिन ही पोते को करंट लगने से मौत के बाद पूरे परिवार और मासूम बच्चों में शौक की लहर है।

जानकारी के अनुसार ददावली गांव के निवासी मोहन कुशवाहा पुत्र जगतसिंह कुशवाहा उम्र 30 साल खेती किसानी करता था। परिजनों ने बताया कि मोहन की दादी सरजू की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। गुरुवार को तेरहवीं हो रही थी। इसमे गांव के लोगों के अलावा रिश्तेदार भी शामिल हुए। देर रात 12 बजे तक खाना हुआ। इसके बाद मोहन बाड़े से अपना ट्रैक्टर उठाने चला गया। तब बारिश हो रही थी। वहां करंट लगने से मोहन अचेत हो गया।

काफी देर तक मोहन लौटकर घर नहीं आया। तब परिजन उसे देखने के लिए गए। तब वह बाड़े में बेसुध पड़ा था। परिजन आनन फानन में उसे झांसी मेडिकल कॉलेज लाए। यहां पर मोहन को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि मोहन को बिजली का करंट लगा या आकाशीय बिजली गिरने से वह चपेट में आया, इसकी जानकारी नहीं है।

बता दे कि मोहन की मौत की खबर सुनकर परिजन रोते बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। शव देखकर पत्नी बेहोश हो गई। मोहन की मौत के बाद चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। मोहन की तीन बेटियां और एक बेटा है। अब मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *