राजस्थान का परवेज उर्फ सोनू खांन शिवपुरी में कर रहा था स्मैक की तस्करी, दबौचा

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने 1 लाख रूपए की स्मैक के साथ राजस्थान के शाहबाद निवासी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्मैक की खेप को बेचने कोलारस पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।
बता दें कि कोलारस कस्बे में कई माह पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे। इधर जब से शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने स्मैक के खिलाफ कार्रवाई के जब से आदेश दिए हैं तब से लेकर अब तक स्मैक का एक भी आरोपी पकड़ में नहीं आ सका था। स्मैक के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कोलारस पुलिस की यह पहली कार्रवाई है।
कोलारस एसडीओपी विजय कुमार यादव के बताया कि मुखबिर की सूचना पर से पुलिस टीम को भेजकर मोहरा रोड महेश विंदल के बगीचा के पास से बाइक सवार को पकड़ा था। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 5.80 ग्राम स्मैक बरामद की थी। आरोपी ने अपना नाम परवेज उर्फ सोनू पुत्र पीर खान बताया था। आरोपी राजस्थान के शाहबाद का रहने वाला है। जो स्मैक की सप्लाई करने के लिए कोलारस आया था। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख की स्मैक, एक बाइक बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।