Picsart 24 08 01 18 38 32 110

SHIVPURI NEWS – कल इन क्षेत्रो में नहीं आएगी लाईट: देखिए आपका क्षेत्र तो नहीं

Picsart 24 08 01 18 38 32 110

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.वी. बालाजीधाम उपकेंद्र के 11 के.व्ही.हाउसिंग बोर्ड एवं कत्थामिल फीडर पर 2 अगस्त को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 11 के.व्ही.हाउसिंग बोर्ड फीडर के बंद रहने से 2 अगस्त को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक तात्याटोपे नगर, मेडिकल कॉलेज के आसपास का क्षेत्र, ग्वालियर बायपास, संतुष्टि कॉलोनी एवं रामस्टील के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही.कत्थामिल फीडर के बंद रहने से 2 अगस्त को दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक ठकुरपुरा, नौहरी बछौरा, तुलसी कॉलोनी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *