Picsart 24 08 01 18 35 16 167

बादल फटने से केदारनाथ धाम में फंसे शिवपुरी के 48 श्राद्धालु: पैदल मार्ग में फंसे थे, हेलीकोप्टर से रेस्क्यू

Picsart 24 08 01 18 35 16 167

शिवपुरी। खबर केदारनाथ धाम से आ रही है। जहां पैदल मार्ग पर बादल फटने की वजह से शिवपुरी के 48 श्रद्धालु रास्ते में फंस गए थे। सभी श्रद्धालुओं को गुरुवार को हेलिकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया। बता दें कि केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बुधवार रात बादल फटने से रास्ते का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया है। जिसके चलते दोनों ओर सैकड़ों श्रद्धालु रास्ते में ही फंस गए थे। आज गुरुवार सुबह से एनडीआरएफ, डीडीआरएफ जवानों को रेस्क्यू अभियान में लगाया था। रेस्क्यू में हेलिकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे के रहने वाले करीब 50 श्रद्धालु चार धाम यात्रा सहित बद्रीनाथ में आयोजित होने वाली भागवत कथा में शामिल होने निकले थे। यहां ​​​​ बदरवास की मां भुवनेश्वरी रामायण सेवा समिति द्वारा 4 जुलाई से बद्रीनाथ धाम में भागवत कथा आयोजित होने वाली थी। इस भागवत कथा का वाचन भी बदरवास के रहने वाले पंडित श्रीकृष्ण गोपाल महाराज करने वाले थे। इसके चलते बदरवास से 50 श्रद्धालु और 10 लोग खाना आदि कार्य के लिए पांच दिन पहले रवाना हुए थे।

बता दे कि इससे पहले कथा वाचक पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा, कृपाण सिंह यादव, सुशील बंसल, श्याम सोनी, राधे चौधरी, विष्णु सिंघल, विनोद गोयल कुल 48 श्रद्धालुओं ने बुधवार सुबह 5 बजे केदारनाथ की यात्रा की शुरुआत की थी। बुधवार शाम पांच बजे सभी श्रदालु केदारनाथ धाम पहुंच गए थे। दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु गुरुवार सुबह 4 बजे वापस रवाना हुए थे।

लेकिन उन्हें बुधवार रात बादल फटने से रास्ता बंद होने की सूचना नहीं थी। इसके चलते सभी श्रद्धालु रास्ते में फंस गए थे। इसके बाद सभी गौरी कुंड के लिए रवाना हुए थे। यहां से सभी श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। बता दें कि सभी 48 श्रद्धालु रामपुर में एक होटल में रुके हैं। जहां से सभी श्रद्धालु गुरुवार को बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *