Picsart 24 07 31 20 55 52 308

कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष दबाव बनाकर 6 साल से कर रहा था RAPE: बंदूक की दम पर राजीनामा का दबाव, SP-IG सहित सिंधिया से गुहार के बाद भी नहीं हो रही गिरफ्तारी

Picsart 24 07 31 20 55 52 308

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक पति ने अपनी पत्नि के साथ रेप करने बाले कांग्रेस नेता पर कार्यवाही करने की मांग की है। पीडित ने बताया ​है कि पुलिस ने आरोपी पर रेप की धाराओं में मामला दर्ज तो कर लिया है पर आरोपी की गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई है और आरोपी पीडित पर राजीनामा कर दबाब बना रहा है।

जानकारी के अनुसार ग्राम अछरौनी थाना खनियाधाना के रहने वाले पीड़ित पति ने बताया कि बीते 14 अप्रैल को रात्रि 9 बजे मदन त्रिपाठी के द्वारा जबरन मेरी पत्नी का रेप किया गया था और 12 फरवरी 2024 को मेरी पत्नी के साथ आरोपी हरिशंकर त्रिपाठी पुत्र नवल किशोर त्रिपाठी द्वारा मारपीट एवं छेड़छाड़ की घटना की गई थी। इसकी शिकायत पीड़ित की पत्नि ने खनियधाना थाने में दर्ज करायी थी। मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ और रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर​​ विवेचना में ले लिया था।

पीड़ित ने बताया कि उसके बाद मेरे व मेरे परिवार पर राजीनामा करने के लिए बंदूक के बल पर दबाव बनाया जा रहा हैं मैं मजदूर आदमी हूं और मजदूरी करके अपना व अपने बच्चों को भरण पोषण कर रहा हूं, लेकिन मुझे कांग्रेस के नेता मदन त्रिपाठी का इतना भय हैं कि मैं खेत में खड़ी फसल काटने नहीं जा पाया। जिससे खेत में खड़ी फसल उजड़ गई। मैं और मेरा पूरा परिवार मदन त्रिपाठी से इतना परेशान हो चुका हूं कि हमेशा मुझे डर रहता हैं कि कहीं यह कुछ गलत ना कर दे। और मेरी दो बेटियां हैं जिनमें से मैंने जैसे तैसे उसकी शादी कर दी,लेकिन मेरे यहां एक बेटी और हैं वो पढ़ाई कर रही हैं तथा एक छोटा बेटा भी हैं।

पीड़ित ने बताया कि मैं खनियाधाना टीआई के यहां कईयों बार जा चुका हूं कि सर उसपर कार्यवाही करों,लेकिन वह मेरी बिल्कुल भी नहीं सुनते हैं। तथा में शिवपुरी एसपी सर के पास भी कई बार आवेदन लगा चुका हूं लेकिन एसपी सर भी मेरी मदद नहीं कर रहें हैं यहां तक की में ग्वालियर आईजी सहाब के यहां और यहां तक भी में ज्योतिरादित्य सिंधिया तक के पास आवेदन लगा चुका हूं,लेकिन आज तक मेरी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं की गई।

खनियाधाना के रहने वाले कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मदन त्रिपाठी के यहां अछरौनी गांव की रहने वाले एक युवक ने 2011 में 9 बीघा भूमि घर खर्च हेतु गिरवी रखी थी। इसके बाद उसने 8 बीघा का पैसा वापस कर दिया और 7 बीघा हमारे नाम जमीन वापसी हो गई। विवाहिता ने बताया कि 1 बीघा जमीन मदन त्रिपाठी ने गिरवी नामा रखा था,इसलिए उसका हमारे घर पर आना जाना था। और उसने विवाहिता पर दबाव बनाकर उसका रेप कर दिया। और इसके बाद वह लगातार रेप करता रहा। मदन त्रिपाठी विवाहित कहता था कि अगर यह बात तुमने किसी को बताई तो में तुम्हारी जमीन वापसी नही करूँगा दबाव में आकर इस घटना का जिक्र किसी से भी नही किया। इस 1 बीघा भूमि का प्रकरण न्यायालय में भी चल रहा था।

एक दिन मदन त्रिपाठी ने कहा कि तुम इस जमीन के प्रकरण में राजीनामा क्यो नही कर रहे है विवाहित ने कहा कि जमीन वापस कर दो। इस बात से गुस्सा होकर मदन त्रिपाठी ने मेरी मारपीट कर दी। पुलिस ने उक्त आवेदन की जांच करते हुए आरोपी मदन त्रिपाठी के खिलाफ हरिजन एक्ट सहित रेप और अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आज भी वहीं स्थित बनी हुई हैं आरोपी के उपर पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की हैं और मदन त्रिपाठी विवाहिता पर राजीनामा का दबाव बना रहा हैं। जिससे परेशान होकर युवक शिवपुरी एसपी के पास पहुंचा। पीड़ित युवक ने बताया कि भोपाल में किसी महिला के साथ पकड़ा गया था मदन त्रिपाठी को, उस महिला के साथ भी मदन त्रिपाठी ने गलत काम किया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *