INSTA पर REEL बनाने के शौकीन ने रील चक्कर में सड़क पर लगाया जाम: पुलिस ने जुलूस निकालकर भेजा जेल

शिवपुरी। खबर शहर के गुना वायपास से आ रही है। जहां एक युवक ने रील बनाने के लिए सड़क को जाम कर रखा था। लेकिन सूचना के वाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि पुलिस ने आज युवक का जुलूस भी निकाल दिया। इस दौरान युवक ने भविष्य में जनता को परेशान न करने सहित शराब नहीं पीने की बात न्यायालय जाते वक्त कही हैं। न्यायालय ने भी उसे जेल भेज दिया हैं।
जानकारी के अनुसार आज गुना वायपास पर एक युवक ने अपनी स्कूटी को खड़ा कर सड़क को जाम कर दिया था। सड़क के दोनों ओर वाहनों को युवक ने गाली-गलौज करते हुए रोक दिया गया था। इसके वाद युवक बीच सड़क पर रील बनाने लगा।
तब लोगों को पता चला कि युवक ने रील बनाने के लिए ट्रेफिक को रोक दिया हैं। बताया गया हैं कि युवक की इस हरकत का वीडियो मौके पर मौजूद किसी सज्जन ने कोतवाली प्रभारी को भेज दिया था। सूचना मिलते ही रील का वीडियो सूट होने के साथ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने वताया कि युवक का नाम अशोक राठौर हैं जो लुधावली का रहने वाला हैं। जो रील बनाने के साथ शराब का भी शौकीन हैं। मंगलवार को शराब के नशे में उसने रील बनाने के लिए सड़क पर ट्रैफिक जाम कर शांति-भंग करने का प्रयास किया था। पुलिस ने अशोक राठौर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।