एक ही रात में तीन घरों के ताले तोडकर लाखों रूपए का माल चुरा ले गए चोर, मंटा चोर को देख लिया

कोलारस। खबर जिले के कोलारस ​अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ मजरा से आ रही है। जहां बीती रात्रि चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने रामगढ मझरा निवासी रामसिंह यादव के घर में धावा बोला और यहां से चांदी की करधनी एक किलो, कमरबंद चांदी की आधी किलो, पायलें 400 ग्राम चांदी की, सोने के फूल कान के, एक अंगूठी, 11 हजार रुपए नकद चुरा लिए। सिलसिलेबार चोरों ने दूसरी घटना सूरज यादव के घर हुई,यहां से चोर एक मोहर, करधोनी, सोने की झुमकी और पायले आदि सामान ले गए।

इसके बाद तीसरी घटना में चोर लल्लू यादव के घर के ताले ही तोड़ पाए थे, कि जगार होने पर चोर भाग गए। बताया जा रहा है कि जब चोर सूरज के घर में घुसे तो उसकी पत्नी गोमती ने एक चोर मंटा को देख लिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना के बाद थाना प्रभारी मनीष जादौन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित परिजनों ने एक मंटा जाटव नाम के युवक पर चोरी का संदेह जाहिर किया है तो हम उससे पूछताछ में लगे है। जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *