सिविल जज की तैयारी कर रही 24 साल की भारती फांसी पर झूली, सुसाईड नोट में लिखा ​में हार गई, में फिर इसी घर में लौटकर आउंगी

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम अंबारी से रही है। जहां इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही एक 24 साल की छात्रा दीपावली पर अपने घर आई। जहां घर आकर बीते रोज उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में युवती ने एक सुसाईड नोट भी छोडा है। जिसमें अपने परिवार बालों के लिए लिख है कि वह फिर से सभी का पाना चाहती है।

जानकारी के अनुसार भारती दुबे पुत्री उमाचरण दुवे उम्र 24 साल निवासी ग्राम अंबारी ने बीती रात्रि अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में चाचा सुनील दुबे ने पुलिस थाना दिनारा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि उनकी भतीजी भारती दुबे इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी। परीक्षा में नंबर कम आने पर 15 दिन पहले दशहरे के लगभग घर अंबारी पूरा सामान लेकर लौट आई।

बीते 29 अक्टूबर की रात 11 बजे सभी खाना खाकर सो गए। जब सुबह 7 बजे सोकर उठे और चाय पीने लगे। छोटी बहन भावना चाय लेकर भारती को देने कमरे में पहुंची तो गेट खुला था। कमरे के अंदर देखा तो भारती दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सुसाइड नोट में भारती ने लिखा है कि मैं यह कदम किसी भी मजबूरी, दबाव या कोई भी कारण से नहीं उठा रही हूं। अपनी मानसिक हालत की वजह से खुद की खुशी के लिए उठा रही हूं।

सो.प्लीज मेरे जाने के बाद सबसे निवेदन है कि फालतू की बातें बनाकर मेरे मां, पापा, चाचा, भाई-बहन को परेशान न करें। क्योंकि यह ऑल रेडी मेरे जाने के बाद परेशान ही होंगे। फालतू की बातें बनाने वाले न तो आप परेशान होंगे और न ही आपको कोई मतलब होगा। मैं आप लोगों को चार दिन बाद याद भी नहीं रहूंगी। इसलिए मेरे परिवार को पूछ-पूछ कर या बातें बनाकर परेशान तो मत ही करना। धन्यवाद। भारती ने परिवार के लिए आगे लिखा है कि मैं फिर से आप लोगों को ही पाना चाहूंगी और आप सबके लिए कुछ करना भी चाहूंगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *