कोरोना काल में तीन बेटी और एक बेटा अनाथ हो गए,रहने को जगह नहीं, आवास की मांग की तो रिश्वत मांग रहे है

शिवपुरी। आज शिवपुरी में जनसुनवाई में आए चार अनाथ बच्चों ने प्रशासन ने आवास की मांग की। पीडित बच्चों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया है कि उनके माता पिता स्व. नन्दकिशोर पुत्र हरीचरण व माता स्व. गुड्डी बाई पत्नी स्व. नन्दकिशोर की मृत्यु कोबिड-19 महामारी के चलते हो गयी थी।

जिसके चलते भावना सोनी, लक्ष्मी सोनी, मोनिका सोनी, जितेंन्द्र सोनी अनाथ हो गये व हमारे रहने हेतु कोई स्थान नही बचा था वर्तमान मे वह अपने रिश्तेदार मौसा नारायण सोनी के यहां वैराड में रह रहे है हमारे मौसाजी द्वारा हम प्रार्थीगणों को मकान निर्माण हेतु जगह है लेकिन पैसा न होने के चलते हम प्रार्थीगणों ने बैराड़ नगर पंचायत मे आ स्वीकृत हेतु आवेदन किया था।

लेकिन आवास स्वीकृत सूची मे उनका नाम नहीं होने से आवास स्वीकार नही हो पायी तथा उस वक्त जो सी.एम. अजीत खान थे वह आवास स्वीकृत करने हेतु पैसों की मांग कर रहे थे पैसे न देने के कारण आज तक न तो सूची मे नाम अंकित हो पाया है और न ही आवास स्वीकृत हो सका है। इस मामले में पीडित अनाथ बच्चों ने कलेक्टर से सूची में नाम अंकित कराने और आवास स्वीकृत कराने की मांग की।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *