Picsart 24 07 30 21 01 41 777

बैराड़ में नियमों को ताक पर रखकर संचालित है कोचिंग: शासकीय व अशासकीय शिक्षकों ने शिक्षा को बना दिया है धंधा

Picsart 24 07 30 21 01 41 777

प्रिंस प्रजापति@शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ क्षेत्र से आ रही है। जहां कोचिंग संचालक नियमों को ताक पर रखककर ट्यूसन के नाम पर धंधा कर रहे है। बता दे कि बैराड़ क्षेत्र में कोचिंगों की बाढ़ आ गई है। और कोचिंग संचालक बिना किसी रजिस्ट्रेशन के बच्चों को कोचिंग के नाम उनके भविष्य से खिलवाढ़ कर रहे है। लेकिन प्रशासन और शिक्षा विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

बता दे कि बैराड़ नगर मे स्कूली बच्चों को कोचिंग की गिनती अनगिनत है कलेक्टर के आदेश के बाद भी कोचिंग संचालक नियमों को ताक पर कोचिंग चला रहे है। बीते 15 मई को कलेक्टर शिवपुरी ने जिलेभर में आदेश किया था कि अवैैध कोचिंग संचालक और शासकीय शिक्षको के द्वारा संचालित की जा रही कोचिंगों पर कार्यवाही की जाए। इसके साथ कलेक्टर ने 15 दिन के अंदर इस कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात आदेश के दौरान कही थी। लेकिन फिर भी अवैध रूप से कोचिंगों का संचालन जारी है।

बता दे कि बैराड़ में मुश्किल से किसी कोचिंग संस्थान का रजिस्ट्रेशन हो। देखा जाए तो बिना किसी रजिस्ट्रेशन और योग्यता के कोचिंग के नाम पर कमाई का सिलसिला जारी है। ऐसे में बच्चों का भविष्य क्या होगा आप स्वंय ही अनुमान लगा सकते है। यदि रजिस्ट्रेशन हो भी तो सरकार के नियमों पर कोई कोचिंग नहीं चल रही है।

सरकार द्धारा निजी कोचिंग संस्थानों के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार अनुसार 16 साल से कम उम्र के विद्यार्थी कोचिंग क्लास नहीं जा सकते सरकार ने कहा है कि इस नियम का उल्लंघन करने वालों से एक लाख रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा साथ ही कोचिंग संस्थान का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है। गाइडलाइन के अनुसार कोचिंग संस्थानों की एक वेबसाइट होगी। जिस पर पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता, पाठ्यक्रम सामग्री, पूरा होने की अवधि, हॉस्टल की सुविधा व फीस आदि का पूरा विवरण देना होगा। कोचिंग पढ़ाने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है।

इसके अलाव सरकार द्धारा कोचिंग संचालन को लेकर विभिन्न नियम बनाए गए है। लेकिन नियमों को ताक पर रखककर यह कमाई का खेल जारी है और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने में कहीं न कहीं शिक्षा विभाग और प्रशासन भी जिम्मेदार है। इसके साथ जिम्मदार है वह हर व्यक्ति तो नियमो को तोडने बाले कोचिंग संचालको का बिरोध न करते हुए अपने बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल रहा है।

बैराड़ में इन स्थानों पर जारी है कोचिंग का धंधा
नगर में कई स्थानों पर कोचिंग का व्यवसाय जारी है। बता दे कि नगर के कालामढ़ रोड़ पर शिवशंकर कॉलेज के पास, पुराना अनाज मंडी रोड़ के सामने करीबन 3 कोचिंग इसी स्थाना पर संचालित हो रही है। इसके साथ सुनार गली,माता रोड़, यूको बैंक के पास, शुक्ला लॉज, पोस्ट आॅफिस के पास, लोहपीटा मोहल्ला एवं शाखा फील्ड सहित विभन्न स्थानों पर शासकीय शिक्षकों एवं प्राइवेट शिक्षकों के द्धारा कोचिंगें संचालित की जा रही है।

शासकीय शिक्षको द्धारा भी संचालित है कोचिंग
बैराड़ क्षेत्र में हर उस व्यक्ति को ड्यूटी करने की चाह रहती है जिसको भ्रष्टाचार की कमाई खाने की आदत रहती है। बात करे सरकारी शिक्षको की तो वह भी इस कोचिंग संचालक के व्यापार से दूर नही है। नगर मे कोचिंगो का संचालन अपने निजी निवासों और विभिन्न स्थानों पर चला रहे है।बीते बर्ष भी कोचिंग संचालन को लेकर कई खबरें प्रकाशित हुई थी। लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद भी यह आज भी जारी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *