Picsart 24 07 30 20 28 22 295

राजस्थान पुलिस 420 के मामले में बैराड़ के युवक को उठा ले गई: लहसुन के व्यापार के दौरान किया था फर्जीबाड़ा, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लोडिंग में माल भरकर लाया था

Picsart 24 07 30 20 28 22 295

शिवपुरी। राजस्थान पुलिस बैराड़ क्षेत्र के रहने बाले एक युवक को उठाकर ले गई है। बता दे कि राजस्थान पुलिस ट्रांसपोर्ट के दौरान फर्जीबाड़ा करने के मामले में युवक को पुलिस अपने साथ ले गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लहसुन का व्यापार करने के दौरान फर्जीबाड़े के आरोप में पुलिस युव​क को अपने साथ ले गई है।

जानकारी के अनुसार अतरसिंह पुत्र माना धाकड़ उम्र 41 साल निवासी रायपुर को राजस्थान के छाबड़ा थाने की पुलिस मंगलवार को बैराड़ थाना पुलिस की मदद से घर से उठाकर ले गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतसिंह अपने पार्टनर के साथ राजस्थान में व्यापार करता था। जोकि राजस्थान के किसी लहसुन व्यापारी से माल खरीदता था।

बताया गया है कि आरोपी का यह व्यापार लगातार चलता रहा इसके बाद बीते दिनों अतरसिंह ने 16 लाख रूपए का लहसुन खरीदा था जिसमें से व्यापारी को 6 लाख रूपए देकर गाड़ी में भरकर ले आए। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने लहसुन खरीदने के बाद अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट चेंज कर दी थी। और राजस्थान से शिवपुरी की ओर रवाना हो गए।

बताया गया है कि 420 के इस मामले की शिकायत राजस्थान के थाना छाबड़ा जिला बारा में होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान आरोपी अतरसिंह को बैराड़ के ग्राम रायपुर में उसके घर से बैराड़ पुलिस की मदद से अपने साथ उठा लिया है और अपने साथ ले गई है।

इनका कहना है
राजस्थान पुलिस आज बैराड़ आई थी जहां पुलिस ने रायपुर के एक युवक को अपने साथ उठाकर ले गई है। अब मामला क्या है यह में देखकर ही बता पाउंगा फिलहाल में मीटिंग में हूं।
विनय यादव, थाना प्रभारी बैराड़

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *