मीटर बदलने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ अभद्रता: मीटर में लात मारकर JE को गाली देते हुए धमकाया

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के मगरौनी कस्बे में एक बिजली उपभोक्ता के घर खराब बिजली के मीटर को बदलने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर एक युवक हमलावर हो गया। युवक ने बिजली के मीटर में लात मारते हुए बिजली विभाग के जेई के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया था। झगड़ा की नौबत बनती हुई देख बिजली विभाग की टीम मौके से लौट आई थी। इसकी शिकायत नरवर थाने में दर्ज कराई गई थी। मंगलवार को नरवर थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं।
बताया गया है कि 27 जुलाई की शाम मगरोनी के जैन धर्मशाला शाहपुरा मोह्हला के रहने वाले बलवीर सिंह पुत्र रन्जोर जादौन का बिजली का ख़राब मीटर बदलने बिजली विभाग के जेई राहुल ओहरी पुत्र गोवर्धन लाल ओहरी और विद्युत कर्मचारी नरेश कुशवाहा, नन्हें रावत, नवल कुशवाह पहुंचे हुए थे। इसी दौरान नरेंद्र पुत्र बलवीर जादौन उम्र 22 साल मीटर लगाने से मना करने लगा था।
जब कर्मचारियों ने मीटर लगाने का प्रयास किया तो नरेंद्र ने बिजली के मीटर में लात मार दी और गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी भी देने लगा था। जेई राहुल ओहरी ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत नरवर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नरेंद्र पुत्र बलवीर जादौन के खिलाफ शासकीय काम में बाधा सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया है।