देहात थाना क्षेत्र को छोडकर अब ग्रामीण क्षेत्र में जा घुसा सट्टा किंग सिकंदर, अब संभाल रहा है ग्रामीण की कमान

सतेन्द्र उपाध्याय @ शिवपुरी । जिले में सटोरियों का आंतक जारी है। लगातार लोग इन सटोरियों से तंग आकर वर्बाद होकर सुसाईड कर रहे है। शहर के कई युवा इन सटोरियों से त्रस्त आकर लाखों रूपए का कर्जा कर शहर छोड चुके है। परंतु यह सटोरिए अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद यह सटोरिए अपना स्थान तो बदल देते है।
परंतु सट्टा बंद नहीं करते। साथ ही पुलिस से मिलने बाले खुले सरंक्षण के बाद यह सटोरिए फिर से सक्रिय हो जाते है। फिजीकल थाना क्षेत्र में सट्टा किंग खचेरा कई काउंटर संचालित करा रहा है। परंतु कुछ दिनों से देहात थाने में अपनी जड जमाए बैठे सिंकंदर ने देहात थाना क्षेत्र से अपने बोरी बिस्तर उठाए और अपना रूक ग्रामीण क्षेत्र की और कर लिया है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र का सट्टा किंग सिकंदर अपने साथी रईश खान के साथ मिलकर देहाती क्षेत्रों से लाईन ले रहा है। बैराड पोहरी,झिरी,कोलारस,लुकवासा,बदरवास सहित गांव गांव में सटोरियों ने अपने पैर पसार रखे है। जिसके चलते सिकंदर अपनी पूरी टीम के साथ अलग अलग क्षेत्रों से लाईन ले रहा है। यह वहां जाता नहीं है परंतु पूरी लाईन और सट्टे की भाषा में खुलेआम खाईबाजी कर रहा है।
ऐसा नहीं है कि यह अकेला है बल्कि यह पूरी टीम का सरदार है और यह देहाती क्षेत्रों में कमींशन पर लोगों को बिठालकर लोगोें की जिंदगी वर्बाद करने पर तुला है। सबसे अहम बात यह है कि यह सटोरिया पूरे जिले को दिखाई दे रहा है परंतु शिवपुरी पुलिस को इसके बारे कोई जानकारी नहीं है। बल्कि तय समय से पहले यहां पुलिस को यह लिफाफा भेजता है। जिसके चलते पुलिस को फिर परवाह नहीं रहती कि कोई सुसाईड करें या फिर दिवालियां हो।