बहू और बेटा दोनो स्मैक पीते है, घर का ग्रहस्थी का सामान भी बेच डाला,SP से गहुार लगाने पहुंचा पिता

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक पिता ने अपने बेटे और बहू पर स्मैक का नशा करने के आदि होने के चलते घर के ग्रहस्ती का सामान बेचने से परेशान होकर एसपी से मदद की गुहार लगाई है। बताया कि दोनो पीड़ित के साथ विवाद करते है और झूठे केस में फसाने की धमकी देते है। पीड़ित ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार राकेश सोनी पुत्र प्रमचंद सोनी निवासी कटरा बाजार मगरौनी नरवर ने बताया कि मेरे पुत्र रेशू सोनी एवं उसकी पत्नि मीनू उर्फ मोहिनी जो कि सांगली महाराष्ट्र की है दोनो ही शादी के बाद से ही उससे अलग ग्वालियर में रहकर कपडे की दुकान करते रहे हैं और ग्वालियर में ही रहकर इन दोनों के द्वारा सोने चांदी के जेवर विक्रय की दुकान की थी।
बताया कि बेटे रेशू और उसकी पत्नि का आचरण एवं व्यवहार उसके एवं उसकी पत्नि सरोज के साथ तथा उसके अन्य पुत्रों के साथ ठीक नहीं रहा है, रेशू और रसकी पत्नी आए दिन मेरे व परिजनों को परेशान करते रहे। रेशू एवं उसकी पत्नि के व्यवहार के कारण मेने रेशू और उसकी पत्नि से अपने पारिवारिक रिश्ते समाप्त कर आम सूचना का प्रकाशन दिनांक 7 अगस्त 2022 को करा दिया था। उसके बाद मेरी पत्नी एवं बच्चों का कोई संबंध रेशू एवं उसकी पत्नी मीनू उर्फ मोहिनी से नहीं रहा है।
बताया कि आज से करीब 3-4 माह पहले रेशू और उसकी पत्नी मीनू उर्फ मोहिनी अचानक ग्वालियर से मगरोनी आ गये और अपने पैतृक मकान जिसमें मेरे माता-पिता निवास करते है और वह मकान पुरानी मगरोनी में स्थित है बहीं रहने लगे जबकि में और मेरी अपनी पत्नी एवं बच्चो के साथ कटरा बाजार मगरौनी में निवास करता हूं।
बताया कि दोनो की आदते ठीक नहीं है रेशू कोई काम धंधा नहीं करता है रेशू और उसकी पत्नि दोनों ही नशा करने के आदी है। स्मैक की लत के कारण इन दोनों ने चोरी से घर में रखा हुआ अनाज गेहू जो करीब 4 क्विटल थे को नशे की दवा लेने के लिए विक्रय कर दिया तथा घर में रखे पुराने बर्तन भी रेशू और की पत्नी ने बेचकर घर में रखा हुआ एक सिलेण्डर तथा एक पुरानी मोटरसाइकिल व गृहस्थी का सामान, लोहे की कई वस्तुएँ जो कि रखी हुई थी उन्हें भी बेचकर नशा करते है।
बताया कि मेरे पुराने मकान में मेरे वृद्ध पिता प्रेमचंद सेगीन वृद्ध एवं बीमार माँ शकुन्तला सोनी निवास करते हैं, यह दोनों अत्यधिक वृद्ध है इसलिए रेशू एवं उसकी पत्नि का विरोध नहीं कर पाते है। बताया कि हमे भय हो गया है कि रेशू और उसकी पत्नी नशे के लिए पैसो की व्यवस्थर ना होने पर कोई अपराध घटित कर सकते हैं, रेशू का एक पुत्र जिसकी उम्र 5 साल की है, उनके खाने-पीने तथा उसके संरक्षण की व्यवस्था रेशू एवं उसकी पत्नी के हाथ नही की जा रही है उसका भविष्य भी इन लोगो के द्वारा खराब किया जा रहा है। इन लोगो द्धारा नाती की मदद करने के दौरान मुझे किसी भी झूठे प्रकरण में फंसाया जा सकते है।
बताया कि रेशू ने मगरौनी में ऐसे लोगो से सम्पर्क बना लिया है जो कि विवादित होकर आपराधिक प्रवृत्ति के है इस कारण से मेरा पूरा परिवार भयभीत बना हुआ है ऐसी दशा में रेशू और उसकी पत्नी नशा कर कोई अपराध ना करे इस बाबत पुलित संरक्षण प्रदान किया जाना न्यायोचित है। पीडित ने एसपी को आवेदन देकर अपने पुत्र रेशू सोनी की पत्नी मीनू उर्फ मोहिनी सोनी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।