पुलिसकर्मी ने कार से 2 बाइकों को उड़ाया: टक्कर मारकर फरार, 5 लोग घायल

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां फतेहपुर रोड़ हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ़्तार कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। बाइक सवार पांच घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि बाइक में टक्कर मारने वाली कार को कोई पुलिस वाला चला रहा था।
जानकारी के अनुसार बीति रात करीब साढ़े 9 बजे के फतेहपुर रोड़ हनुमान मंदिर के पास एक कार चालक दो बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया था। इस घटना में एक बाइक पर सवार शरीफ खान निवासी महाराणा प्रताप कालोनी, मीना आदिवासी और लाला आदिवासी और दूसरी बाइक पर दो अन्य सवार घायल हो गए थे। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया था।
जिला अस्पताल में उपचार करा रही मीना आदिवासी ने बताया कि उनकी बाइक में जिस सफेद रंग की कार ने टक्कर मारी थी। उस कार को कोई दिनश नाम का पुलिस वाला चला रहा था। उस पुलिस वाले को कई बार उसने लुधावली गौशाला क्षेत्र में देखा है।