हेडपंप पर पानी भरने गई विवाहिता से गाली गलौज: मना किया तो जमकर लगाए थप्पड़ और फिर…

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पानी भरने गई एक विवाहिता के साथ गांव के ही एक युवक ने रंजिशन मारपीट कर दी। आरोपी ने महिला को थप्पड़ों से जमकर पीटा है। पीड़िता ने इसकी शिकायत बैराड़ थाने पहुंचकर दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार धनवंती पत्नि ब्रजलाल कुशवाह निवासी ग्राम बेहरगंवा ने बताया कि वह अपने घर से हेडपंप पर पानी भरने गई थी। तभी गांव का ही मुकेश कुशवाह आ गया और पुरानी रंजिशन गाली गलौज करने लगा। जब पीड़िता ने गाली देने से मना किया तो आरोपी मुकेश ने महिला को थप्पड़ों से जमकर पीटा।
पीड़िता ने सारी घटना अपने परिजनों को बताई तो महिला अपने पति के साथ बैराड़ थाने पहुंची जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement