SHIVPURI NEWS-शराबी पति ने अपनी ही पत्नि का सिर पत्थर से फोड़ डाला

बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक पति ने अपनी ही पत्नि का सिर पत्थर से फोड़ डाला। बता दे कि शराब के नशे मे पति ने अपनी ही पत्नि के साथ मारपीट की है पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर से पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवती आदिवासी निवासी ग्राम ने बताया कि बीते रोज वह अपने घर पर ग्रहस्ती का काम कर रही थी तभी उसका पति राजेश शराब पीकर आया और उसे गाली देने लगा। गाली देने की मना करने पर पति ने पत्नि का सिर पत्थर से फोड़ डाला। जिसके बाद पत्नि ने बैराड़ थाने पहुंचकर पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
Advertisement