लिफ्ट देने के बहाने आमिर सोहिल खांन ने विवाहिता के साथ किया RAPE: BLACK-MAIL भी करने लगा

शिवपुरी। एक 30 साल की विवाहिता के साथ लिफ्ट के नाम पर रेप का मामला सामने आया हैं। बता दे कि पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी से कुछ दिन पहले की थी। बता दें कि घटना दो माह पहले घटित हुई थी। लेकिन पीड़िता को मिली धमकी के वाद पीड़िता चुप रही थी। लेकिन आरोपी पीड़िता को पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगा था। इसके बाद परेशान पीड़िता ने अपनी आपबीती शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ को सुनाई थी। करैरा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं।
पीड़िता के अनुसार वह अपने परिवार के साथ रहकर एक सिलाई की दुकान संचालित करती थी। उसके पड़ोस में आमिर सोहिल खांन पुत्र लतीफ खान रहता था। जिसे पडोसी होने के नाते पहचानती थी। करीब दो माह पहले उसका पति से विवाद हुआ था। विवाद के बाद वह रात के समय अपने मायके जाने के लिए झांसी की ओर निकल गई थी।
बताया कि इसी दौरान पीछे से आमिर सोहिल बाइक पर सवार होकर आया था। जिसने झांसी तक छोड़ने की बात कही थी। रात होने और पडोसी के नाते वह आमिर सोहिल के साथ बाइक पर सवार होकर झांसी की ओर निकला पड़ी थी। लेकिन आमिर सोहिल ने बाइक वायपास रोड करैरा पर खेत में उतार दी थी। इस दौरान उसने बेटे और पति को जान से ख़त्म कर देने की धमकी देकर रेप किया था। फिर उसे झांसी छोड़ आया था। इस मामले में अब पुलिस ने आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर ली है।