Picsart 24 07 28 22 24 32 548

रास्ते में पत्थर रखने से घर मे पानी भरने पर हुआ विवाद: पिता पुत्र को जमकर पीटा, कुल्हाडी से उंगली काट डाली

Picsart 24 07 28 22 24 32 548

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बन्हैरा गांव में एक पिता पुत्र के साथ गांव के ही लोगों ने मारपीट कर दी है। बताया कि घर के आगे पत्थर लगाने से जलभराव होने की बात पर हुए विवाद मे पीडित की उंगली आरोपी ने ​कुल्हाड़ी से काट दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार नक्टू यादव पुत्र मदन यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम बन्हैरा ने बताया कि मेरे घर के सामने ही निहाल यादव और शेषभान यादव का घर है। जिन्होने घर के सामने रास्ते में पत्थर लगा दिए जिसकारण बारिस का पानी मेरे घर में भर जाता है। जब पीड़ित ने इनसे पत्थर हटाने की कहा तो शेषभान गाली गलौज करने लगा।

बताया कि गाली देने की मना करने पर ​आरोपी शेषभान यादव ने पीड़ित पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया और उसकी उंगली काट दी। इतना ही बचाने आए पीडित के पिता पर आरोपी निहाल ने हमला बोल दिया और दोनो की जमकर मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने दोनो आरोपियो पर धारा 296,115 (2), 351(3),3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *