आंखों की रोशनी कम होने पर छात्रा ने डिप्रेशन में किया सुसाईड: अपने ही घर में फांसी पर झूल गई 22 बर्षीय छात्रा

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अलगी गांव में एक 22 साल की कॉलेज की छात्रा ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। दिनारा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम कराया हैं। बताया गया है कि कुछ माह पहले छात्रा की आंखों की रोशनी कम हो गई थी। उसे चश्मा लगने वाला है। इसी बात से छात्रा मायूस थी और डिप्रेशन में भी रहने लगी थी।
जानाकरी के अनुसार अलगी गांव में पृथ्वीराज ओझा आज रविवार की सुबह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत पर चले गए थे। हालांकि, उन्होंने बेटी काजल ओझा घर पर खाना बनाने सहित घर के अन्य कामों को करने छोड़ दिया था।
जब वह खाना खाने के लिए घर पहुंचे तो काजल का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। काजन ने अपनी मां की साड़ी से फांसी लगाकर सुसाइड किया था। दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने बताया कि छात्रा के सुसाइड मामले में मर्ग कायम किया हैं। मामले की जांच पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे बढ़ाई जायेगी।