स्कूटी में घुसा चंदन गोयरा: निकालने के दौरान पड़ौसी के घर में जा घुसा, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला

शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल क्षेत्र से आ रही है। जहां मोती बाबा मंदिर रोड़ पर रविवार की शाम एक स्कूटी में घुसा चंदन गोयरा रेस्क्यू के दौरान स्कूटी से निकलकर एक घर में घुस गया। जिसे देख घर के लोग भयभीत हो गए। मशक्कत के बाद नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम ने घर में घुसे चंदन गोयरे को पकड़ा। इस दौरान मौके पर देखने वालों की भीड़ मौजूद रही। रेस्क्यू टीम चंदन गोयरे को पकड़कर अपने साथ ले गई। जिसे सुरक्षित माधव नेशनल पार्क में छोड़ दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार फिजिकल क्षेत्र के मोती बाबा मंदिर रोड़ के रहने वाले डॉक्टर वी के शर्मा की स्कूटी में एक चंदन गोयरे को देखा गया था। इसकी सूचना नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को दी गई थी। सूचना मिलने के वाद रेस्क्यू करने सर्प मित्र नरेंद्र ओझा पहुंचे हुए थे। सर्प मित्र नरेंद्र ओझा ने स्कूटी में घुसे चंदन गोयरे को निकालने का प्रयास शुरू किया था।
लेकिन इसी दौरान चंदन गोयरा स्कूटी से निकलकर द्वारिका अग्रवाल के घर में घुस गया। जिसे देख घर के सदस्य भयभीत हो गए। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद घर में घुसे चंदन गोयरे को तलाश कर पकड़ा गया। सर्प मित्र नरेंद्र ओझा ने बताया कि चंदन गोयरे को सुरक्षित नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा।
