चलती ट्रॉली का नक्का टूटा: ट्रेक्टर ऊपर तक उठ गया, ड्रायवर ने कूंदकर बचाई जान

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के यूको बैंक के पास से आ रही है। जहां दोपहर में ट्रेक्टर ट्रॉली का नक्का टूट गया। जिससे युवक ने कूंदकर जान बचाई।

जानकारी के अनुसार यूको बैंक के सामने वाली गली में नगर परिषद द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी खुदाई के दौरान निकले पत्थर और मोरम को भरकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ले जा रहा था। तभी नीचे से ऊपर सड़क पर चढ़ने के दौरान ट्रैक्टर का नक्का टूट गया।

जिससे ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ऊपर उठ गया। गनीमत यह रही कि समय रहते ड्राइवर ट्रैक्टर से कूद गया जिस कारण उसकी जान बच गई। बाद में नगर परिषद की जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर को सीधा किया गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *