12 वर्षीय नाबालिग का अपहरण: 2 घंटे में ही मासूम बरामद, CCTV के आधार पर आरोपी की तलाश

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के बस स्टेण्ड क्षेत्र से आ रही है। जहां 12 साल के एक नाबालिग बच्चे के अपहरण की खबर से शहर में हडकंप मच गया। अपहरण की खबर पर बैराड पुलिस सक्रिय हुई और महज 2 घंटे में ही मासूम को खोज निकाला। हांलाकि आरोपी अपहरणकर्ता पुलिस के हाथ नहीं लग सका। अब पुलिस युवक को सीसीटीव्ही कैमरें के आधार पर युवक की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार अशर्फी बाई पत्नी बलराम जाटव उम्र 70 वर्ष निवासी गसवानी जिला श्योपुर ने बैराड पुलिस को बताया कि वह अपने नाती अंकेश जाटव उम्र 12 वर्ष के साथ गसवानी से भटनावर इलाज कराने गई थी। लौटते समय बस में एक युवक से जान पहचान हो गई। वृद्ध महिला ने बताया कि युवक ने उसे और उसके नाती को बाइक से गांव पहुंचाने का झांसा देकर उसे अपने साथ बस स्टेण्ड पर उतार लिया।
उसके बाद आरोपी युवक को अपने साथ लेकर चला गया। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। तत्काल पुलिस सक्रिय हुई और जानकारी जुटाई तो उक्त हुलिए का मासूम खोदा गांव में घूम रहा है। जिसपर पुलिस खोदा गांव पहुंची और मासूम को दस्तयाब कर लिया है। पुलिस अब बैराड में लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज कर लिया है।
