दीपावली पर दिल्ली से गांव आए सोनू राजपूत की करंट से मौत, थाने का घेराव,चक्काजाम

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के समोहा से आ रही है। जहां एक 22 साल के युवक की करंट लग जाने से मौत हो गई। इस मामले में युवक के परिजनों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर थाने का घेराब कर दिया।
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने अपनी मांग को पूरा होता ना देख करैरा थाने के सामने शव रखकर चक्का कर दिया। परिजन बिजली विभाग के कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराने पर अड़े हुए हैं। मौके पर करैरा प्रशासन, पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाने का काम किया जा रहा है।
20 वर्षीय पुत्र सुगर सिंह राजपूत अपने गांव समोहा में अपने भाई के साथ खेत पर गया था। खेत पर काफी दिनों से बिजली की सप्लाई बिजली विभाग के बिजली बिल जमा न किए जाने के चलते बंद करके रखी हुई थी। दोनों भाई खेत पर डले बिजली के तार को हटाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान 11 केवीए लाइन में बिजली का करंट दौड़ पड़ा। इसकी चपेट में आ जाने से सोनू राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार बिजली बिल का भुगतान ना होने से बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 3 दिन पहले करही फीडर से गांव की बिजली सप्लाई बंद करके रखी थी। आज अचानक से फीडर से 11 केवी लाइन को चालू कर दिया, जिससे सोनू राजपूत की मौत हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली कटने के बाद बिल भरा ही नहीं गया था। एकाएक बिजली सप्लाई आखिरकार किसने चालू कर दी। परिजनों सहित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। ग्रामीण थाने पर बिजली कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सोनू राजपूत दिल्ली में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। सोनू दीपावली का त्योहार मनाने दीपावली के पहले ही अपने गांव समोहा आया था। एक-दो दिन के भीतर ही वह दिल्ली वापस जाने वाला था, लेकिन इससे पहले आज यह हादसा हो गया। सोनू की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।
