IMG 20240728 193942

राजस्व महाअभियान 2.0: किसान भाई ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग 31 अगस्त तक कराएं

IMG 20240728 193942

शिवपुरी। जिले में राजस्व महाअभियान 2.0 संचालित किया जा रहा है। यह अभियान 31 अगस्त तक चलाया जाएगा। राजस्व महाअभियान के तहत किसानों की शत प्रतिशत ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग करने का लक्ष्य रखा गया है।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी राजस्व अधिकारियों को अभियान को लेकर निर्देश दिए गए हैं। राजस्व अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का निराकरण के साथ की किसान हितग्राहियों की ईकेवाईसी और आधार खसरा लिंकिंग के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं।
सभी किसानों से अपील करते हुए कहा है कि अभी राजस्व महा अभियान के दौरान सभी किसान एमपी ऑनलाइन अथवा सीएसके कियोस्क के माध्यम से निशुल्क ई केवाईसी और खसरा लिंकिंग का कार्य करा सकते हैं। यह किसान भाइयों के लिए जरूरी है।

जिले के समस्त एमपी ऑनलाईन अथवा सीएसके कियोस्क संचालकों को भी निर्देश दिए है कि ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग एमपी ऑनलाईन अथवा सीएसके के समस्त कियोस्क और समग्र वेब पोर्टल से किए जा सकेंगे। किसानों के लिए यह सुविधा निशुल्क रहेगी। ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग के लिए निर्धारित राशि 18 रुपए संबंधित एमपी ऑनलाईन को राजस्व विभाग द्वारा एमपीएसईडीसी के माध्यम से प्रदान की जायेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *