Picsart 24 07 28 19 20 44 553

SHIVPURI NEWS – पुलिस ने 4 लाख 45 हजार की स्मैक के साथ प्रशांत को दबौचा

Picsart 24 07 28 19 20 44 553

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां करैरा पुलिस ने 4 लाख 45 हजार रूपए की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें शिवपुरी पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि बडौरा तिराहा ग्राम टीला पर स्मैक बेची जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर के संदिग्ध को पकड़ा था। पकड़े गए आरोपी के पास से 22 स्मैक बरामद हुई थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रशांत राय पुत्र मनोज राय उम्र 18 साल बताया। आरोपी ग्राम टीला का ही रहने वाला है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी द्धारा तस्कर की जा रही 4 लाख 45 हजार रूपए की 22 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपी प्रशांत राय पुत्र मनोज राय के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *