हमारी धरती प्यारी धरती प्लांटेशन कार्यक्रम के तहत गीता पब्लिक स्कूल के 911 बच्चों ने अपने घर पर किया प्लांटेशन

शिवपुरी। बढ़ती हुई ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए हम सब का यह कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ लगाए इस दिशा में गीता पब्लिक स्कूल प्रबंधन के द्वारा वर्षों से जो प्लांटेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा था हमारी धरती प्यारी धरती जो किन्हीं कारणों से पांडेमिक में बंद हो गया था उसे पुनः शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम बहुत ही प्रभावी है और आसानी से इसके द्वारा काफी मात्रा में पेड़ लगाए जा सकते हैं। इसमें उन बच्चों को आईडेंटिफाई किया जाता है जिनके घर के अंदर या बाहर पेड़ लगाने के लिए जगह है।
इस कार्यक्रम के पांच चरण है
- पहले जिन बच्चों के घर के अंदर या बाहर जगह है उनके नाम का रजिस्ट्रेशन करनाविद्यालय की 1836 में से 911 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कर।
- बच्चों द्वारा एक 1×1का गड्ढा तैयार करना।
- पेड़ की यूसुरक्षा का प्रबंध करना।
- पेड़ के लिए आवश्यक खाद, मिट्टी इत्यादि का प्रबंध करना।
- विद्यालय द्वारा दिए गए पेड़ को अपने परिवार के साथ लगाना।
इसमें बच्चों की यह ड्यूटी होती है कि रोज स्कूल आने से पहले मौसम के अनुसार अपने पेड़ को एक मग पानी अवश्य डाल कर आए व आवश्यकता अनुसार शाम को भी एक मग पानी डालें।
इस कार्यक्रम के बहुत फायदे हैं। बच्चे छोटी उम्र में जब पेड़ लगाएंगे तो जीवन में उसे कभी काटने के बारे में नहीं सोचेंगे। वह इसे अपनी राष्ट्रीय जिम्मेदारी समझेंगे। हमारे प्रधानमंत्री जी का नारा है कि एक पेड़ मां के नाम। बच्चे अधिक जागरूक बनेंगे। पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार है। सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। जिससे धरा पर हरियाली कायम रह सके। आज गीता पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पुष्प आकृति बनाकर लिया पेड़ लगाने का संकल्प।
इस तरह से लगाए जा सकते हैं हजारों वृक्ष
हर विद्यालय कॉलेज में से कितने ही विद्यार्थी होते हैं जिनके घर के अंदर या बाहर पेड़ लगाने के लिए जगह है जरूरी है सिर्फ उन्हें जागरूक करने की और प्लांटेशन मे सपोर्ट करने की ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए हर घर से और हर व्यक्ति को प्रयास करने होंगे।
पवन कुमार शर्मा
