Picsart 24 07 28 19 22 36 054

SHIVPURI पुलिस ने कट्टे की नोक पर लूट करने बाले दो बदमाशों को दबौचा

Picsart 24 07 28 19 22 36 054

शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ने कट्टे की नोक पर लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। बाइक सवार बदमाश बाइक सवार को रोक कर उसके मोबाइल और पैसों को लूट कर फरार हो गए थे। पकडे गए दो आरोपियों में एक नाबालिग आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया हैं।

जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि 27 जुलाई को बिलोकला गांव के रहने वाले पूरन गोस्वामी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था। कि 19 जुलाई की दोपहर वह अपने बेटे विकास को पीजी कॉलेज एक्जाम देने के लिए छोड़ बापस घर लौट रहा था। इसी दौरान गौरी कुंड के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने कट्टे की नोक पर उसे रोक लिया था। इसके वाद उसमे थप्पड़ मारकर उसकी जेब में रखा मोबाइल व दो हजार रुपए छीन कर फरार हो गए थे।

फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया बदमाशों को भागते वक्त पूरन गोस्वामी ने बदमाशों की बाइक (MP33MU3190) को नोट कर लिया था। बाइक नंबर की जानकारी आरटीओ की वेबसाइट से जुताई गई थी। इसके वाद फक्कड़ कालोनी की रहने वाले 18 साल के आसू उर्फ आशीष शाक्य और उसके 17 साल के साथी को पुलिस ने राउंड-अप किया था। पूछताछ में आरोपी ने पूरन गोस्वामी के साथ लूट की वारदात को स्वीकार किया था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक कट्टा, 60 हजार रुपए की एक बाइक लूटे और छीने गए 80 हजार रुपए के कीमत के 5 मोबाइल बरामद किया हैं। आरोपी इससे पहले शहर के कोतवाली क्षेत्र के मटका पार्क, गांधी पार्क और खिन्नी नाका से मोबाइल छीनकर भाग चुके हैं। पुलिस ने आसू उर्फ आशीष शाक्य और उसके 17 साल के साथी के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *