खबर का असर: प्राथमिक स्कूल पोटा पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी,मुर्गा पार्टी करने बाले शिक्षक मनोहर सिंह निलंबित

शिवपुरी। आज शिक्षा विभाग की कमीयां लगातार उजागर करते हुए आज स्वतंत्र शिवपुरी ने एक बार फिर स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का बडा असर हुआ है। आज स्वतंत्र शिवपुरी द्धारा दिखाई गई वीडियों के बाद प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने नशे में धुत्त शिक्षक मनोहर सिंह बुदेंला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विदित हो कि स्वतंत्र शिवपुरी के सवांददाता मुकेश प्रजापति ने इस मामले को सबसे पहले उठाते हुए वीडियों बायरल किया था। जिसमें शिक्षक मनोहर सिंह बुदेला स्कूल में ही मुर्गा पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियों को जिला पंचायत सदस्य के पति सियाराम लोधी ने बनाया था। जिसपर से वीडियों बायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अशोक श्रीवास्तव ने तत्काल मामले की गंभीरता को समझा और इस मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि जांच के दौरान जब पूरी जानकारी ली तो सामने आया कि उक्त शिक्षक स्कूल में ही मुर्गा पार्टी कर रहा था। इस दौरान सीएसी करण सिंह बुदेला वहां नही था। इसको लेकर एसडीएम पिछोर ने भी उक्त शिक्षक पर कार्यवाही के लिए लिखा। इसी के चलते आज शिक्षक मनोहर सिंह बुदेला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अबधि में उनका मुख्यालय पिछोर बीईओ कार्यालय रहेगा।