SHIVPURI में 1997 के हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुभाग के छर्च थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि आरोपी 1997 के प्रकरण में बारंटी थे। जिन्हें पुलिस ने आज गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपियो को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी छर्च हरीशंकर शर्मा व उनके फोर्स द्वारा सन 1997 के हत्या के प्रकरण में जिसमे पूर्व मे आरोपियो को सत्र न्यायालय शिवपुरी से सजा पड जाने से आरोपियो द्वारा हाईकोर्ट में की गई अपील पर से आरोपी जेल से छूट जाने के वाद सुप्रीम कोर्ट से आरोपियो की सजा यथावत रखी जाने के आदेश के पालन में धारा 302 मे माननीय न्यायालय विधान महेश्वरी तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश शिवपुरी के प्रकरण एसएसटी के गिरफ्तारी वारंटी हरिचरन पुत्र भगवानलाल धाकड, जगन्नाथ पुत्र भगवानलाल धाकड, ओमनारायण पुत्र द्वारिका प्रसाद शर्मा, भोले पुत्र द्वारिका प्रसाद शर्मा निवासीगण भैसरावन को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
बता दे कि जेल वारंट वनने से उक्त चारो वारंटियो को सर्किल जैल शिवपुरी मे दाखिल किया गया है एवं प्रकरण का एक आरोपी हरलाल पुत्र जगनी धाकड निवासी भैसरावन की मृत्यु होने से फोती रिपोर्ट पेश की गई है। उक्त वारंटीयो की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी छर्च हरीशंकर शर्मा, एएसआई अनिल शर्मा, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सोनी, आरक्षक रफीक खान, रमाकांत पाराशर, वृजराज रावत, नवनीत जाट उमाशंकर रावत, रामोतार रावत, रामअवतार गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
